सैफ अली खान से पहले इन सितारों पर हो चुका है जानलेवा हमला, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
सलमान खान - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का है. जिनके घर पर कुछ महीनों पहले दो लोगों ने फायरिंग की थी. हालांकि तब सलमान अपने घर में मौजूद नहीं थे.
खबरों के अनुसार सलमान पर हमला करने वाले लोग लॉरेंस गैंग से जुड़े थे. जिन्होंने एक्टर के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की थी. बता दें कि अब एक्टर के घर पर सुरक्षा के लिए बालकनी पर बुलेटप्रूफ ग्लास लगाए गए है.
सोनू निगम – बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी इस लिस्ट में है. दरअसल सिंगर पर एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला हुआ था. इसके बाद वो अस्पताल में भी भर्ती रहे थे.
बता दें कि सोनू निगम को इवेंट में कुछ लोगों ने धक्का दे दिया था. जिसकी वजह से घायल हो गए थे. इस दौरान उनके भाई पर भी अटैक हुआ था.
आदित्य नारायण – वहीं सोनू निगम के अलावा सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण पर भी हमला हो चुका है. ये मामला साल 2023 का है. आदित्य को एक शख्स ने कॉन्सर्ट के दौरान चोट पहुंचाने की कोशिश की थी.
बता दें कि आदित्य नारायण बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं. जिन्होंने फिल्म में भी किस्मत अजमाई थी. लेकिन वो फ्लॉप रहे थे.
बात करें सैफ अली खान की तो बीती रात कुछ लुटेरे उनके मुंबई वाले घर में घुस गए थे. जिन्होंने सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया था. खबरों के अनुसार सैफ पर 6 बार वार किया गया था. फिलहाल वो अस्पताल में है और खतरे से बाहर हैं.