सलमान खान की बहन अर्पिता के रेस्टोरेंट 'मर्सी' में खाना जेब पर पड़ेगा भारी, पास्ता 8,500 का और 2 लाख की है शैंपेन
अर्पिता खान का रेस्टोरेंट इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है, लग्जरी रेस्टोरेंट की लिस्ट में इसकी गिनती होती है. क्योंकि इसमें विलासिता और स्टार पावर का टच भी शामिल है.
लेकिन इस रेस्टोरेंट के साथ भारी कीमत भी जुड़ी है, जिससे ऑनलाइन बहस छिड़ गई है कि आखिर क्या वाकई उनका रेस्टोरेंट मर्सी इस लायक है.
अपनी जबरदस्त कीमतों के कारण आलोचनाओं के घेरे में आया नया सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट है मर्सी, जिसकी मालकिन हैं अर्पिता खान शर्मा.
हालांकि, सिर्फ माहौल और सेलिब्रिटीज की उपस्थिति की वजह से ही ये रेस्टोरेंट चर्चा में नहीं है, बल्कि इसका बिल भी सुर्खियों में है. रेस्टोरेंट के मेन्यू की हर तरफ चर्चा होती है.
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मर्सी के ट्रफल पास्ता ऑन व्हील की कीमत 8,500 रुपये है जो कि ज्यादात फैंसी रेस्टोरेंट में आमतौर पर 500 रुपये से 1200 रुपये के बीच होती है.
उनके हर्ब क्रस्टेड लैम्ब लोइन की कीमत 10,000 रुपये है, जबकि टेरीयाकी सैल्मन की कीमत 4,000 रुपये है और शैंपेन 2 लाख का है.
अर्पिता के पति आयुष शर्मा भी उनके बिजनेस को संभालते हैं. लेकिन, खासतौर से वो फिल्मों में हैं और एक्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं.