Celebs Threatened By Gangsters: सिद्धू मूसेवाला ही नहीं बॉलीवुड में सलमान खान सहित इन बड़े स्टार्स को मिल चुकी हैं धमकियां
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े हत्या ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है. सिद्धू को कथित तौर पर गैंगस्टर बिश्नोई के गर्गों ने गोली मारी थी.
पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे गैंगवारी का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि सिद्धू की हत्या के पीछे गैंगवारी लग रही है. हालांकि अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता और पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.
सिद्धू की मौत के बाद उनके पिता ने बताया कि उन्हें पिछले काफी समय से धमकियां मिल रही थी और उनसे फिरौती मांग रहे थे. भारत में कई हस्तियों को गैंगस्टरों से जान से मारने की धमकी मिली है. सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान, गायक सिद्धू मूस वाला से लेकर बोमन ईरानी और सोनू सूद तक, सितारों ने विभिन्न कारणों से धमकी मिलने की शिकायत की थी.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने राजस्थान में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी, जहां वह काला हिरण मामले के लिए अदालत में पेश हो रहे थे. भारी पुलिस सुरक्षा के बीच जोधपुर कोर्ट ले जाने के दौरान बिश्नोई ने कहा, सलमान खान को यहां, जोधपुर में मार दिया जाएगा... तब उन्हें हमारी असली पहचान के बारे में पता चलेगा.
शाहरुख खान को अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की रिलीज से पहले अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिली थीं. कथित तौर पर जुहू में निर्माता करीम मोरानी के आवास के बाहर चार राउंड फायरिंग की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक नोट में जहां गोलियां चलाई गईं, उसमें लिखा था, 'अगला निशाना शाहरुख होंगे.' बाद में, बोमन ईरानी और सोनू सूद, जो फिल्म का हिस्सा थे, को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलीं.
2013 में, पुलिस ने कहा कि गायक सोनू निगम को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड द्वारा एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ अपना सौदा रद्द करने और उनके द्वारा चुनी गई दूसरी कंपनी के साथ साइन अप करने की धमकी दी गई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने सिंगर अरिजीत सिंह को धमकी दी और 5 करोड़ रुपये देने को कहा. उन्होंने गायक को उनके लिए संगीत कार्यक्रमों में मुफ्त में प्रस्तुति देने के लिए भी कहा. हालांकि, गायक ने कोई पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया. साथ ही, उन्होंने रवि पुजारी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.