जब एक बेहतरीन शॉट के लिए रेगिस्तान की तपती रेत पर लेट गए थे सलमान खान, ऐसे हुई थी ‘तड़प तड़प के’ गाने की शूटिंग
अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि ये वो गाना है. जो रिलीज के सालों बाद भी हर दिल टूटे आशिक की प्ले लिस्ट में शामिल है. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘तड़प तड़प के’ की. जिसमें सलमान खान की तड़प ने हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए थे.
ये फिल्म संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी थी. जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे. फिल्म को बेहतरीन गानों और डॉयलॉग और स्टोरी से सजाया गया था. जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
यूं तो फिल्म का हर गाना सुपरहिट था. लेकिन ‘तड़प तड़प के’ को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था. आज भी ये गाना सैड सॉन्ग पसंद करने वाले कई लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल होता है. इस गाने से जुड़ा एक किस्सा सीनियर सिनेमैटोग्राफर अनिल मेहता ने एक बार शेयर किया था. जिसमें उन्होंने सलमान खान की खूब तारीफ की थी.
अनिल ने बताया था कि, सलमान खान में काम को लेकर हमेशा एक्साइटमेंट और एनर्जी रहती है. जब हम ‘तड़प तड़प के’ की शूटिंग कर रहे थे तो मुझे याद है इसका बेस्ट शॉट देने के लिए सलमान बस सीन के साथ बहते गए. कौन ऐसा हीरो होगा जो ऐसा करने के लिए गर्म रेत में लेट जाएगा.
अनिल ने ये भी बताया कि सलमान ना सिर्फ रेत पर लेटे बल्कि लोगों को ये भी कहा कि रेत उनके ऊपर भी डाल दे ताकि वो सब रियल लग सके.
अनिल ने ये भी कहा कि, उस वक्त ये सीन शूट करना बहुत ही बड़ा रिस्क था. आज ये सब आसानी से हो जाता है, लेकिन उस वक्त मुश्किल था और हम सलमान और मास्टर ऑफ ड्रामा संजय लीला भंसाली की मदद से ये किया.
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार परवान चढ़ा था. दोनों सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन फिर इनके रिश्ता का बहुत बुरा अंत हुआ.