In Pics: पहली सैलरी में किसी को 7 तो किसी को मिले थे 50 रुपए, आज करोड़ों में खेलते हैं ये सितारे
Stars First Salary: अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स को लग्जरी लाइफ जीते हुए देखा जाता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस लाइफ के लिए उन्हें कड़े संघर्षों से गुजरना पड़ता हैं. आज अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको बड़े पर्दे पर राज करने वाले कुछ फेमस सितारों की पहली सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
अमिताभ बच्चन - सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. इन दिनों वो टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी की पहली सैलरी सिर्फ 500 रुपए थी.
अक्षय कुमार – इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. जो साल में चार फिल्में कर करोड़ों रुपए कमाते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पहली सैलरी सिर्फ 1200 रुपये थी.
शाहरुख खान - बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज करोड़ों की प्रोपर्टी के मालिक है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख को उनकी पहली सैलरी में सिर्फ 50 रुपये ही मिले थे.
नसीरुद्दीन शाह – बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी सिनेमा को अनगिनत यादगार फिल्में दी हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पहली सैलरी सिर्फ 7.50 रुपये थी.
सलमान खान - एक्टर सलमान खान आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान खान की पहली सैलरी सिर्फ 57 रुपये थी.