तलाक का डर है और एलिमनी की चिंता..., इन 5 वजहों से नहीं की सलमान खान ने शादी!
कपिल शर्मा के शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान को देखा गया. इस दौरान कपिल शर्मा और सलमान खान की मजाकिया बातों ने समा बांध दिया.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें कही. इस दौरान उन्होंने ऑडिएंस को शादी न करने के 5 कारण भी बता दिए.
शो के होस्ट ने भाईजान से उनसे शादी न करने को लेकर सवाल किया और इसका जवाब अभिनेता ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया. एक्टर ने बताया कि पहले रिश्तों में त्याग और सहनशीलता थी. अब तो छोटी–छोटी बातों पर रिश्ते टूट जाते हैं.
एक्टर ने कहा आजकल के रिश्तों में पेशेंस की बहुत कमी है, छोटी–छोटी गलतफहमियों पर रिश्ते टूट जाते हैं. दूसरी वजह उन्होंने बताई कि अब हर कोई तलाक लेने के लिए कोई भी बहाना ढूंढ निकालता है.
इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में एलिमनी लेकर भी एक बात कही. भाईजान ने चुटकी लेते हुए कहा कि तलाक के बाद लड़की ज्यादा पैसे लेकर भाग जाती है.
चौथी वजह उन्होंने बताई कि शादी के बाद पर्सनल फ्रीडम भी खत्म हो जाती है. पर्सनल फ्रीडम और फैमिली को प्रॉयोरिटी देने के बीच इंसान फंस जाता है. इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही अपने भाइयों की शादियों को लेकर बात की.
शादी को लेकर उनके ये विचार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और ऑडिएंस को भाईजान का ये अवतार बहुत ही पसंद आ रहा है.