सलमान खान-अरबाज के बीच हुई थी भयंकर लड़ाई, छोटे भाई ने तोड़ दिए थे भाईजान के दो दांत
फेमस फिल्ममेकर सलीम खान के तीन बेटे हैं जिसमें सलमान खान सबसे बड़े हैं और उनके दो छोटे भाई हैं अरबाज खान और सोहेल खान.
तीनों भाइयों को साथ में कई बार मस्ती करते देखा गया है. इतना ही नहीं सलमान खान अपने दोनों छोटे भाइयों पर जान भी छिड़कते हैं.
अक्सर तीनों को साथ में स्पॉट किया जाता है और तीनों के बीच गहरा प्यार देख ऑडियंस भी खुश होती है. इन सेलेब्स के बारे में उनके फैंस हर छोटी से छोटी चीज जानना चाहते हैं.
हम आपको एक दिलचस्प किस्सा सुनाएंगे जहां अरबाज खान ने गुस्से में अपने बड़े भाई के दो दांत तोड़ दिए थे. इस बात का खुलासा खुद भाईजान ने किया.
सलमान खान कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म 'भारत' का प्रमोशन करने गए थे. इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा को ये किस्सा सुनाया जिसका वीडियो अब वायरल है. भाईजान ने बताया ये तब का किस्सा है जब वो लोग अपनी मौसी के घर छुट्टियां मनाने गए थे.
इस दौरान सलमान अपने छोटे भाई के साथ स्लाइडर पर खेल रहे थे. दोनों ने ये रूल बनाया कि ना सलमान छोटे भाई अरबाज को ऊपर आने देंगे और ना ही अरबाज सलमान खान को नीचे जाने देंगे
ये खेल खेलने के दौरान अरबाज इतना परेशान हो गए कि उन्होंने सलमान खान को नीचे खींच लिया और वो सीधे पत्थर से टकराए और उनके आगे के दो दांत टूट गए.
भाईजान का ये दिलचस्प किस्सा सुनकर ऑडियंस भी हंसने लगी थी. इसके बाद सलमान खान ने बताया कि उन्होंने मॉडलिंग के दिनों में नकली दांत लगाकर रैंप वॉक किया था. वर्कफ्रंट की बात करें सलमान खान की फिल्म सिकंदर 28 मार्च को रिलीज हुई जिसे ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था.