टाइट सिक्योरिटी के साथ दुंबई से मुंबई लौटे सलमान खान, एयरपोर्ट पर दिखा स्वैग
समलान पिछले कई सालों से गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं, लेकिन हाल ही में भाईजान की सिक्योरिटी को उस वक्त और सख्त कर दिया गया जब उन्हें और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली.
जाने से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान के साथ अक्सर पुलिसवाले नज़र आते हैं. इतना ही नहीं भाई ने कुछ दिन पहले अपने लिए हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने हथियार रखने का लाइसेंस भी दे दिया है.
लाइसेंस्ड हथियार रखने के अलावा सलमान ने अपनी कार को भी अपग्रेड कर दिया है. एक्टर अब सफेद रंग की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी से ही घर से बाहर निकलते हैं.
इतना ही नहीं उनकी गाड़ी के आगे पीछे आर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड्स का एक दस्ता हथियारों के साथ चलता है. इन सारी चीज़ों साफ समझ आता है कि सलमान की सिक्योरिटी को कितनी बढ़ा दिया गया है.
अब इसी टाइट सिक्योरिटी के साथ भाईजान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. सलमान खान दुबई से मुंबई लौटे हैं.
एयरपोर्ट से भाईजान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उनके साथ हर पल रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा, कुछ अन्य गार्ड्स और पुलिसवाले भी नज़र आ रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की दो फिल्में बैक-टू-बैक लाइनअप हैं. भाईजान जल्द ही टाइगर 3, कभी ईद कभी दीवाली में नज़र आएंगे.