'इसे हल्के में मत लेना, जिंदा रहना चाहते हो तो...', सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, 5 करोड़ भी मांगे
बता दें कि सलमान खान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसमें दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है.
दरअसल मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए एक व्हाट्सएप मैसेज में वॉर्निंग दी गई कि अगर पैसे का भुगतान नहीं किया गया, तो अभिनेता का हश्र महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा, जिनकी हाल ही में बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.
धमकी भरे मैसेज में कहा गया है, इसे हल्के में न लें अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी,
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस अब मैसेज से सोर्स का पता लगाने में जुट गई है.इन सबके बीच सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.
सलमान खान के पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर भी पुलिस का पहरा बढ़ाया गया है.
वैसे ये पहली बार नहीं हैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है.
कुछ महीने पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी करवाई थी. हालांकि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है.
वहीं अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से तो हर कोई सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. वहीं एक्टर की फैमिली ने कुछ दिन पहले अपील की थी कि इंडस्ट्री के दोस्त और करीबी सलमान से फिलहाल ना मिलें.