एक या दो नहीं बल्कि 15 फिल्मों में Salman Khan के किरदार का नाम रखा गया था 'प्रेम', दिलचस्प है वजह
सलमान खान को बॉलीवुड में भाईजान या दबंग खान के नाम से जाना जाता है लेकिन फिल्मों में वे प्रेम के किरदार के रूप में फेमस हैं.
सलमान खान ने अपनी जिस भी फिल्म में प्रेम के नाम से किरदार निभाया उन्में ज्यादातर फिल्में हिट ही रही. आखिर क्या वजह है कि उहोंने 15 फिल्मों में एक ही नाम से किरदार निभाए.
दरअसल सलमान खान ने बतौर लीड हीरो मैने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम प्रेम था. ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तो दर्शक इसके दीवाने हो गए थे और ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके बाद सलमान खान का प्रेम का किरदार लोगों के दिलों में बस गया.
प्रेम के किरदार की पॉपुलैरिटी को देखते हुए एक्टर की कई फिल्मों में इसी नाम को दोहराया गया. दिलचस्प बात ये है कि उनकी प्रेम के किरदार वाली ज्यादातर फिल्में सुपरडुपर हिट रहीं.
बता दे कि ‘हम आपके हैं कौन’ में भी सलमान खान का नाम प्रेम था ये फिल्म आज भी आइकॉनिक है.
सलमान खान ने जिन फिल्मों में प्रेम का किरदार निभाया उनमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, प्रेम रतन धन पायो, पार्टनर, जुड़वा, बीवी नंबर 1, नो एंट्री, दीवाना मस्ताना, रेडी, मैरीगोल्ड, टू फॉल इन लव, कहीं प्यार ना हो जाए, चल मेरे भाई, और अंदाज़ अपना अपना शामिल हैं.
बता दें कि सलमान खान को ये आइकॉनिक नाम देने वाले पहले फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या हैं जिन्होंने सलमान खान के साथ प्रेम के लीड किरदार में चार फिल्मों में कास्ट किया था.
वहीं सलमान खान नाम ज्यादातर फिल्मों में प्रेम क्यों रखा गया? इस पर सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया था और बताया था कि सलमान के किरदार का नाम प्रेम रखने की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भाए से हुई थी. सूरज ने खुलासा किया था कि उन्होंने ये सोचा था कि अगर उनकी ये फिल्म हिट रही तो वे अपनी फिल्मों में प्रेम नाम का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे. इसी वजह से सलमान खान के किरदार का नाम फिल्म दर फिल्म प्रेम रखा जाता रहा
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने हाल ही में सिकंदर की अनाउंसमेंट की थी. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.