कैटरीना या ऐश्वर्या...कौन हैं स्टनिंग एक्ट्रेस...जब पूछा गया सलमान खान से सवाल, जानिए क्या था एक्टर का जवाब
सलमान खान का फिल्म इंडस्ट्री की कई टॉप एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा है. आज आपको बताएंगे कि इनमें से कौन सलमान खान के मन में सबसे करीब हैं. दरअसल इसका जवाब खुद भाईजान ने दिया था.
सलमान खान के अफेयर्स की बात करें तो ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ के साथ उनकी नजदीकियां सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं. एक्टर ने एक बातचीत के दौरान अपने मन की बात बताई थी और खुलासा किया था कि आखिर दोनों में से कौन ज्यादा उनके मन के करीब है. सलमान खान के इस जवाब से हर कोई हैरत में पड़ गया था.
दरअसल सोशल मीडिया पर करण जौहर के शो कॉफी विद करण का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ. इस क्लिप में सलमान खान इस सवाल का जवाब देते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में करण सलमान से पूछते हैं कि ऐश्वर्या और कटरीना में से ज्यादा स्टनिंग एक्ट्रेस कौन हैं. इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने कुछ ऐसा कहा कि फैन्स भी चौंक गए.
करण जौहर के सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लिया था. हालांकि बाद में उन्होंने कटरीना का भी नाम लिया लेकिन साथ ही कहा था कि हम देखेंगे कि उनके नाम में सरनेम क्या जुड़ता है. दरअसल ये वीडियो क्लिप कटरीना और विकी कौशल की शादी से पहले का है.
दरअसल सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं थी. दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और ये अफेयर काफी वक्त तक चला.
हालांकि एक बुरे मोड़ पर दोनों के बीच ब्रेक अप भी हुआ और अच्छा खासा विवाद भी हुआ था. ऐश्वर्या को लेकर सलमान खान एक्टर विवेक ओबेरॉय से भी बुरी तरह उलझ पड़े थे.
वहीं कैटरीना के साथ सलमान खान के अफेयर की चर्चाएं तो खूब हुईं लेकिन दोनों ने कभी इसे पब्लिकली या ऑफिशियली स्वीकार नहीं किया. हालांकि बाद में कटरीना कैफ ने फिल्म एक्टर विकी कौशल के साथ धूमधाम से शादी रचा ली थी.