एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
बचपन में इस हरकत पर पिता सलीम ही नहीं घर के शेफ से भी खूब पिटे थे सलमान खान, जानें दिलचस्प किस्सा
Salman Khan Kissa: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बचपन का एक बहुत ही मजेदार किस्सा हम आपके लिए ढूंढकर लाए है. जब वो अपनी एक हरकत की वजह से अपने शेफ से पीटे थे.
सलमान खान बॉलीवुड में फैंस के फेवरेट स्टार हैं. यही वजह है कि उनकी छोटी से छोटी बात जानने के लिए हर कोई काफी एक्साइटिड रहती हैं. आज एक बार फिर हम आपके लिए उनके बचपन का किस्सा लाए हैं. ये तो आप जानते ही होंगे कि सलमान अपनी शरारतों की वजह से कई बार अपने पिता से मार खा चुके हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार एक्टर को उनके घर के शेफ ने ही जमकर पिटा था. जानिए ऐसा क्या हुआ था.
1/7

सलमान खान अपने अंदाज की वजह से बॉलीवुड के दबंग भी कहलाते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी है. लेकिन यहां हम आपको उनकी फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि बचपन का एक किस्सा बता रहे हैं.
2/7

दरअसल सलमान खान बचपन में बहुत शरारती थी. इसका जिक्र वो कई बार अपने इंटरव्यूज में कर चुके हैं. वहीं एक बार जब एक्टर करण जौहर के शो में पहुंचे थे. तो उन्होंने खुलासा किया था कि एक बार उनके घर के शेफ ने उन्हें खूब पीटा था.
3/7

सलमान खान ने बताया था कि, ‘ये उस वक्त की बात है जब मैं काफी छोटा था और थोड़ा शरारती भी था. तभी हमारे घर में नया-नया पेंट हुआ था. इसकी वजह से मैंने खूब मार खाई थी.’
4/7

एक्टर ने बताया कि, ‘हम उस वक्त ब्रूस ली को देखा करते थे और उनकी फाइट करने का हमें शौक था. बस फिर क्या था हम घर की दीवारों पर ब्रूस ली-ब्रूस ली खेलने लगे, लेकिन भूल गए थे घर में पेंट हुआ ’
5/7

सलमान ने कहा कि, “हमारे गेम की वजह से घर की दीवारों पर अलग-अलग डिजाइन बन गया था. जो हमारे शेफ ने देख लिया फिर उन्होंने मेरी जमकर कुटाई की. पहले उन्होंने खुद पीटा और फिर पिता के पास ले गए”
6/7

सलमान ने कहा कि, ‘हमने पापा से कहा कि देखो शेफ ने हमें मारा, तो उन्होंने पूछा क्यों मारा. फिर शेफ ने हमारा कारनामा बताया तो पिताजी ने भी मुझे खूब पीटा था...’
7/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे.
Published at : 16 Dec 2024 05:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























