जब सलमान खान की ‘मां’ की सफलता से घबरा गई थीं श्रीदेवी, कर दी थी फिल्म से सीन तक हटाने की डिमांड
हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा रीमा लागू भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी एक्टिंग और किरदार आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं.
एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में सलमान खान से लेकर संजय दत्त की मां के किरदार निभाए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का करियर लगातार उंचाईयों पर जाता देख एक्ट्रेस श्रीदेवी भी एक बार घबरा गई थीं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा...
दरअसल ये किस्सा फिल्म ‘गुमराह’ के वक्त की है. इस फिल्म में श्रीदेवी औऱ संजय दत्त नजर आए थे. फिल्म में रीमा लागू ने श्रीदेवी की मां का रोल निभाया था.
फिल्म में रीमा लागू की बेहतरीन एक्टिंग देख श्रीदेवी इस कदर इंप्रेस हुईं कि वो खुद के करियर को असुरक्षित महसूस करने लगीं. खबरों की मानें तो श्रीदेवी ने मेकर्स से ये भी कहा था कि फिल्म से रीमा के कई सीन हटा दें.
जिसके बाद फिल्म से रीमा के कई सीन गायब किए गए थे. हालांकि रीमा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने हर फिल्म में एक बाद एक दमदार किरदार निभाए.
बता दें कि अब रीमा लागू दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. एक्ट्रेस का निधन साल 2017 में हुआ था. वहीं श्रीदेवी भी अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका निधन साल 2018 में हुआ था.