Ra Ra Rakkamma Song Launch: फर्नांडिस के गाने 'रा रा रक्कम्मा' लॉन्च पर पहुंचे सलमान खान का दिखा कुछ ऐसा अंदाज
सोमवार को किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फिल्म 'विक्रांत रोणा' (Vikrant Rona) के पॉपुलर गाना 'रा रा रक्कम्मा' का हिंदी वर्जन लॉन्च हुआ. इस खास मौके पर सलमान खान भी डैशिंग अंदाज में पहुंचे.
कन्नड़ में बनी फिल्म 'विक्रांत रोणा' के हिंदी वर्जन को सलमान खान प्रस्तुत कर रहे हैं.
6 जून को एक खत के जरिए सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद सोमवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर वो किसी प्रमोशनल इवेंट में नजर आए.
इस मौके पर जैकलीन फर्नांडिस भी फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. खुले बाल और किलर स्माइल के साथ उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
'विक्रांत रोणा' में किच्चा सुदीप के साथ जैकलीन फर्नांडिस का भी अहम रोल देखने को मिलेगा. इस दिनों फिल्म की पूरी कास्ट इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है.
फिल्म के लीड एक्टर किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीस अपने फिल्म के गाने पर जमकर थिरके. सलमान खान ने भी गाने के अंत में दोनों को ज्वाइन किया.
कन्नड़ में बनी 'विक्रांत रोणा' कई भाषाओं में एक साथ रिलीज की जा रही है. ये एक फैंटेसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 28 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों रिलीज होगी.