Salman Khan Pics: दबंग अवतार में एयरपोर्ट पहुंचे सलमान खान, बीइंग ह्यूमन की टीशर्ट पहन दिखाया स्वैग
बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट की है. जहां पर एक्टर शनिवार की दोपहर स्पॉट हुए थे.
एयरपोर्ट पर सलमान खान एक बार फिर दबंग लुक देखने को मिला. हाई सिक्योरिटी के बीच एक्टर ने धांसू एंट्री ली.
सलमान खान इन तस्वीरों में ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने आंखो पर चश्मा लगाया हुआ है और हाथ में अपना फेवरेट ब्रेसलेट कैरी किया.
एक्टर के साथ एयरपोर्ट पर उनके बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आए. दोनों अंदर जाते हुए एक-दूसरे से बात करते और स्माइल करते हुए भी नजर आए.
सलमान ने अंदर जाने से पहले पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए. अब एक्टर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए हैं. जो 30 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं.
वहीं अब ‘सिकंदर’ के बाद एक्टर ‘किक 2’ और ‘टाइगर वर्सेस पठान’ समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे.