सलमान खान की वो हीरोइन जिससे छीनकर करीना की झोली में गिरी थी ‘जब वी मेट’, जानें किस्सा
अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये ‘तेरे नाम’ में सलमान खान की प्रेमिका बनी एक्ट्रेस भूमिका चावला हैं. जो इस फिल्म के जरिए रातोंरात स्टार बन गई थी. इसके बाद एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आई. वहीं इसके बाद उन्हें ‘जब वी मेट’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने का मौका मिला. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि अचानकर ही एक्ट्रेस को रिप्लेस कर दिया गया. जानिए क्या थी इसकी वजह.....
दरअसल कुछ वक्त पहले भूमिका चावला एक चैट शो में पहुंची थी. जहां उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. इसी दौरान उन्होंने फिल्म ‘जब वी मेट’ का भी जिक्र किया था.
एक्ट्रेस ने बताया था कि, वो सबसे पहले इस फिल्म के लिए साइन हुई थीं. उस वक्त फिल्म के हीरो बॉबी देओल थे. तब फिल्म का नाम 'जब वी मेट' नहीं बल्कि 'ट्रेन' रखा गया था. लेकिन फिर प्रॉडक्शन हाउस बदला तो उनके ऑपोजिट शाहिद कपूर को पेयर किया गया.
एक्ट्रेस ने बताया कि जैसे ही फिल्म का हीरो बदला, फिर हीरोइन भी बदल दी गई और मेरी जगह आयशा टाकिया को दे दी गई. फिर उन्हें भी हटाकर करीना कपूर को कास्ट किया गया.
एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब एक साल का इंतजार किया था. उस दौरान उन्हें कई फिल्में ऑफर हुई लेकिन उन्होंने कोई साइन नहीं की.
बता दें कि इन दिनों भूमिका चावला साउथ इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय हैं. जहां वो कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
वहीं बॉलीवुड में एक्ट्रेस को आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था.