Salman Khan Love Life: इस वजह से किसी लड़की के साथ नहीं टिकता सलमान का रिश्ता, पिता ने खोला एक्टर का राज
57 साल के सलमान खान का दिल संगीत बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ जैसी कई हसीनाओं पर फिसला. बावजूद इसके वो किसी के साथ भी घऱ नहीं बसा पाए. इसके पीछे की वजह का खुलासा कुछ वक्त पहले उनके पिता सलीम खान ने किया था.
सलमान खान जब अपने मां और पिता सलीम खान के साथ फराह खान के शो ‘मेरे बीच’ में सिरकत की थी. जहां सलीम खान ने एक्टर की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे.
इस दौरान सलीम खान ने ये भी बताया कि आखिर क्यों सलमान का रिश्ता किसी भी लड़की के साथ नहीं टिक पाता. सलीम खान ने कहा कि, सलमान की प्रेम कहानी असफल होनी की वजह उनकी मां सलमा खान है..’
सलीम खान ने आगे कहा कि, “सलमान की लव लाइफ उनकी मां की वजह से खराब है क्योंकि उन्होंने जितनी भी लड़कियों को गर्लफ्रेंड बनाया है उसमें वो अपनी मां ढूंढने लगते है.यही वजह है कि वो लड़की उन्हें छोड़कर चली जाती है.”
वर्कफ्रंट की बात करें सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े के साथ नजर आए थे. हालांकि एक्टर की ये फिल्म दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई. अब वो बहुत जल्द ‘टाइगर 3’ में दमदार एक्शन करते दिखाई देंगे.