Subhash Ghai Birthday: सुभाष घई के बर्थडे सेलिब्रेशन में सलमान खान ने जमाया रंग, इन सेलेब्स ने भी बढ़ाई रौनक
24 जनवरी यानी आज हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई का जन्मदिन मनाया जा रहा है. ऐसे में सुभाष घई के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर देर रात हुई पार्टी में सुपरस्टार सलमान खान और कई अन्य सेलेब्स ने रौनक बढ़ाई.
इस दौरान सुभाष घई के जन्मदिन पर सुपरस्टार सलमान खान उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे.
डायरेक्टर सुभाष घई ने इस दौरान सलमान खान के साथ मिलकर सबके सामने केक कटिंग भी की.
इसके बाद फिल्ममेकर सुभाष घई और सलमान खान ने एक दूसरे को केक भी खिलाया.
सलमान खान के अलावा सुभाष घई के बर्थडे सेलिब्रेशन में अन्य फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर और अनिल कपूर भी इस बर्थडे पार्टी में पहुंचे हैं.
इसके अलावा बी टाउन के फेवरेट कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में शामिल रहे.
वहीं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन भी फिल्ममेकर की इस शानदार पार्टी का हिस्सा का बनी रहीं.