सलमान खान के 59वें बर्थडे पर अबांनी परिवार ने किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, कई सेलेब्स हुए जश्न में शामिल, सामने आई तस्वीरें
दरअसल इस साल अंबानी परिवार ने सलमान खान के बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. ये पार्टी जामनगर में होस्ट की गई. जिसमें सलमान खान की फैमिली और बी-टाउन के कई स्टार्स पहुंचे.
सलमान खान के लिए अंबानी फैमिली ने शानदार डेकोरेशन किया था. होटल में एंट्री करते ही यहां लाइटों से लव यू भाईजान लिखा गया था.
इसके अलावा पार्टी में गणपति बप्पा की भी एक बड़ी सी मूर्ति देखने को मिली. ये तस्वीरें इंटरनेट पर अब छाई हुई हैं.
वहीं एक फोटो में सलमान खान की बहन भी नजर आई. साथ ही फोटो में सलमान के बचपन की फोटो का एक फ्रेम भी नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में से एक में सोहेल खान अपने बेटे के साथ भी पोज देते हुए दिखाई दिए.
सलमान के बर्थडे पर अनंत अंबानी भी उनके साथ एंजॉय करते दिखे. दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं.
वहीं सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिंकदर’ के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की वाइफ भी एक्टर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई.