Aayush Sharma B'day: पत्नी अर्पिता और बच्चों संग केक कट करते दिखे आयुष शर्मा, बर्थडे बैश में कंगना भी नजर आईं
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan Sharma) और उनके पति व एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी क्रम में एक्टर के बहनोई आयुष शर्मा का बर्थडे है. आयुष शर्मा के इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक पार्टी रखी गई, जिसमें कई सितारों ने शिरकत किया.
अपने जन्मदिन के खास मौके पर आयुष शर्मा अपने वाइफ अर्पिता खान और दोनों बच्चे आहिल शर्मा और आयत शर्मा के साथ नजर आए हैं.
अपने बहनोई की बर्थडे पार्टी में सलमान खान नेवी ब्लू टीशर्ट और ब्राउन पैंट में नजर आए.
वहीं इस स्टार स्टडेड पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा, नेहा शर्मा, सलमान खान के दोनों भाई सोहैल और अरबाज खान भी पहुंचे थे.
आयुष शर्मा ने फोटोग्राफर्स के साथ भी अपनी खुशियां बांटी और केक कट करने के बाद उन्हें अपने हाथों से खिलाया.
हैरानी की बात तो यह रही की बॉलीवुड स्टार्स की भीड़-भाड़ से खुद को दूर बताने वाली कंगना रनौत भी इस पार्टी में नजर आई हैं. उन्हें रेड कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है.
अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी 18 नवंबर साल 2014 में हुई थी. शादी को 8 साल हो चुके हैं और दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से एन्जॉय कर रहे हैं.