Aahana Kumra On Shahrukh Khan: ‘सलाम वेंकी’ फेम अहाना कुमरा ने याद की शाहरुख खान से पहली मुलाकात, बोलीं - 'वो मुझे..'
अहाना कुमरा ने हेल्थशॉट्स को दिए इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान को लेकर भी एक खुलासा करते हुए बताया कि, जब वो इंडस्ट्री में आई थी, तो शाहरुख जानते थे कि वो कौन है.
अहाना ने कहा कि, हम फिल्मी परिवारों से नहीं आते हैं, हमारे लिए यहां काम करना मुश्किल है. जैसे फिल्मी परिवार वाले बच्चों के लिए करियर शुरू करने से पहले ही बहुत कुछ मिल जाता है.
क्योंकि वो इंडस्ट्री में ही पले-बढ़े हैं. वो जानते हैं कि ये शाहरुख अंकल हैं, ये वो अंकल हैं...लेकिन हमारे लिए शाहरुख खान से मिलना बहुत बड़ी बात होती है.
इस दौरान अहाना ने अहाना ने ये भी याद किया. उन्होंने बताया कि, मिलते ही उन्होंने मुझे बोला हाय,तब मुझे लगा कि, मैंने इतनी मेहनत कर ली है कि, देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार आज मुझे अपना परिचय दे रहा है और बड़ी बात ये है कि वो मेरा नाम भी जानते है. ये मेरे लिए बहुत खास था.’’
बता दें कि अहाना ने शाहरुख और गौरी खान की सीरीज ‘बेताल’ में काम किया था. इसमें उनके साथ विनीत कुमार सिंह और सुचित्रा पिल्लई भी नजर आई थीं.