एक्सप्लोरर
'सैयारा' के इन पांच किरदारों ने जीता लोगों का दिल, एक-एक एक्टर्स के बारे में जानें सब
Saiyaara Star Cast: सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा कई सितारों ने ऑडियंस के दिल में अपने शानदार परफॉर्मेंस से जगह बनाई. आज हम आपको उनके बारे में बताएंगे.
सैयारा तो अभी थिएटर्स में अपना जलवा दिखा रही है. इस फिल्म में जितना बेहतरीन तरीके से लीड एक्टर्स ने अपना रोल निभाया उतना ही कई और किरदारों ने भी इम्प्रेस किया. जानिए इन एक्टर्स के बारे में.
1/7

सैयारा से बॉलीवुड में दो कमाल के एक्टर्स ने डेब्यू किया है. इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल्स में नजर आए हैं. अब सिनेमाघरों में ये फिल्म बवाल मचा रही है.
2/7

फिल्म में अहान पांडे ने कृष कपूर का रोल निभाया था वहीं अनीत पड्डा को वाणी बत्रा के किरदार में देखा गया. दोनों ही कलाकारों की बहुत सराहना हो रही है. लेकिन इस फिल्म में अन्य और भी कलाकार थे जिसने 'सैयारा' को सुपरहिट बनाने में अपना योगदान दिया.
3/7

फिल्म में कृष कपूर यानी अहान पांडे के दोस्त केवी का रोल अलाम खान ने निभाया था. दर्शकों के इस किरदार को भी बहुत प्यार दिया है. अभिनेता ने 'कोटा फैक्ट्री' सीरीज के जरिए अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा उन्हें 'सावधान इंडिया', 'महाभारत', 'चमन बहार' और 'फ्रकी अली' जैसे शोज में देखा गया है.
4/7

शान आर ग्रोवर 'सैयारा' में महेश के कैरेक्टर में नजर आए. इस फिल्म में उन्हें वाणी यानी अनीत के एक्स के रोल में देखा गया. रियल लाइफ में वो अहान पांडे के कॉलेज के दोस्त हैं.उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया है. एक्टर ने 'सनम तेरी कसम' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
5/7

शाद रंधावा मोहित सूरी के फिल्मों के साइलेंट एक्टर कहलाए जाते हैं. उन्होंने सैयारा में रैपर प्रिंस का रोल निभाया. भले फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम कम था लेकिन हमेशा ही अपने पावरफुल परफॉर्मेंस से उन्होंने ऑडिएंस को इंप्रेस किया है. शाद रंधावा ने अपने करियर की शुरुआत वो लम्हें से किया. इसके बाद 'आवारापन', :आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा बने.
6/7

टीवी के पॉपुलर एक्टर वरुण बडोला को इस फिल्म में लीड एक्टर के पिता के रोल में देखा गया था. फिल्म में वो शराबी के रोल में नजर आए थे. दिग्गज अभिनेता के करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल 'बनेगी बात अपनी' से टीवी में डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'मेरे अंगने में' और 'तुम्हारी पाखी' जैसे शोज में देखा गया. इतना ही नहीं वरुण बडोला ने 'जय हो' और 'मिशन रानीगंज' जैसे हिट फिल्मों में भी काम किया है.
7/7

राजेश कुमार भी टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार हैं. उन्होंने इस फिल्म में वाणी बत्रा के पापा का रोल निभाया. इस किरदार को ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया. राजेश कुमार 'शरारत', 'कॉमेडी सर्कस', 'कुसुम, 'बा बहू और बेबी' जैसे हिट शोज में नजर आ चुके हैं.
Published at : 22 Jul 2025 02:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























