सोशल मीडिया से कोसों दूर रहते हैं बॉलीवुड के ये सितारे, लिस्ट में रेखा से लेकर रणबीर कपूर तक का नाम है शामिल
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकार रेखा का आता है. रेखा को अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक करना पसंद नहीं है, इसलिए वह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं.
वहीं रणबीर कपूर को भी अपनी प्राइवेसी ज्यादा पसंद है, जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर नहीं हैं. हांलाकि, कई बार ये चर्चा हुई है कि एनिमल एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फेक अकाउंट बना रखा है, जिसके जरिए वह सभी को स्टॉक करते हैं.
वहीं बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भले ही सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन उनके लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस को बड़ी आसानी से मिल जाते हैं. जी हां, सैफ की वाइफ करीन कपूर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. वह आए दिन सैफ की तस्वीरें और बातें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहती हैं.
दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन को भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं.
रानी मुखर्जी को भी सोशल मीडिया पर रहना पसंद नहीं. 'कॉफी विद करण' में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें कोई शौक नहीं है कि वह खुद के या अपनी बेटी के बारे में दुनिया को अपडेट दें.