सैफ अली खान से लेकर निक जोनस तक, इन सेलेब्स ने अपनी पत्नियों को दिए महंगे तोहफे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
ग्लैमर वर्ल्ड में सेलेब्स अपने रोमांटिक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वह अपने प्यार का इजहार दुनिया के सामने करने के लिए जाने जाते हैं. कभी-कभी फूलों, गहनों और चॉकलेट के अलावा सेलेब पतियों ने अपनी पत्नियों को कई मौकों पर खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसे में आइए जानते हैं उन सेलेब्स के नाम जो अपनी पत्नी को महंगे तोहफे भेंट कर चुके हैं..
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) को कभी बर्थडे तो कभी एनिवर्सरी पर गिफ्ट देते रहते हैं. दोनों ने ही मिलकर एक दूसरे को स्विट्जरलैंड का लग्जरी हाउस और साल 2013 में बांद्रा में एक लग्जरी अपार्टमेंट में फॉर्च्यून हाइट्स गिफ्ट किया था.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने मीरा को लगभग 23 लाख रुपए की एक हीरे की अंगूठी और एक मर्सिडीज कार देकर अपने प्यार की बौछार की थी.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने न्यू मर्सडीज मैबेक एस 650 गिफ्ट की था. यह महंगा गिफ्ट प्रियंका को सकर गाने की कामयाबी के लिए मिला था.
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी पहली बेटी न्यासा के जन्म लेने पर अपनी पत्नी काजोल (Kajol) को लगभग 35 लाख रुपए की ऑडी सेडान तोहफे में दी थी.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी एक बार अपनी पत्नी सुनीता (Sunita) के 56वें जन्मदिन पर उन्हें 1 करोड़ रुपए कीमत वाली लग्जरी मर्सिडीज बेंज जीएलएस गिफ्ट की थी.