Saif Ali Khan से Sanjeev Seth तक, इन एक्टर्स की दूसरी शादी में उनके बच्चे भी हुए थे शामिल
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने दो या उससे ज्यादा बार शादी की है. इन सेलेब्स ने पहले पार्टनर से तलाक के बाद दूसरा ब्याह रचाया. इनमें कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने जब दूसरी शादी की तो उसमें उनके बच्चे भी शरीक हुए थे. आइए डालें ऐसे चंद चर्चित नामों पर एक नजर:
सैफ अली खान ने दो शादी की है. पहली शादी सैफ की एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम. अमृता सिंह से तलाक के बाद जब सैफ ने करीना कपूर से शादी रचाई थी तब सारा और इब्राहिम भी उस शादी में शरीक हुए थे. सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि खुद अमृता सिंह ने उन्हें तैयार किया था.
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रहे मनोज तिवारी ने साल 2020 में सुरभि तिवारी से शादी की थी. इस शादी में उनकी बेटी जिया भी शामिल हुई थीं. जिया मनोज तिवारी और रानी तिवारी की बेटी हैं. रानी तिवारी से मनोज तिवारी का तलाक हो गया था.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में विशंभर माहेश्वरी का किरदार निभाने वाले संजीव सेठ ने एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से तलाक के बाद लता सभरवाल से ब्याह रचाया था. शादी में संजीव और रेशम के दोनों बच्चे भी मौजूद रहे थे. हालांकि रेशम इस शादी में नहीं आई थीं.
दीया मिर्जा ने भी दो बार शादी रचाई है. पहले पति से तलाक के बाद दिया ने वैभव रेखी संग दूसरी शादी की. वैभव भी तलाकशुदा हैं. इस शादी में वैभव रेखी की बेटी समायरा भी शामिल हुई थीं.