Saif Ali Khan: शूटिंग के सिलसिले में लंदन गई हैं करीना, तैमूर संग मुंबई में रॉक म्यूजिक एन्जॉय कर रहे हैं सैफ
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने हमेशा ही अपनी अदाकारी से दर्शकों का खूब दिल जीता है. एक्टिंग में प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ सैफ गिटार प्ले करने में भी काफी एक्सपर्ट हैं. ऐसे में उन्हें रॉक म्यूजिक का भी शौक है. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जहां वह अपने बेटे के साथ एक म्यूजिक फेस्टिवल में नजर आ रहे हैं.
जैसा कि सभी जानते हैं, करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लंदन पहुंची हुई हैं. अपने साथ वह छोटे जेह को लेकर गई हैं.
ऐसे में सैफ अली खान मुंबई में अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हाल ही में सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ मोस्ट आइकॉनिक रॉक म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने पहुंचे, तो फैंस उन्हें देख खुशी से झूम उठे.
तस्वीर में बाप बेटे की जोड़ी ट्विनिंग करती नजर आ रही है. दोनों ने रॉक म्यूजिक की ब्लैक टीशर्ट पहनी हुई है.
तस्वीर में सैफ अपने बेटे का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. कैमरे के सामने उन्होंने वेव करते हुए कई तस्वीरें खीचवाईं.
इसस पहले हाल ही में खबर आई थी कि सैफ अपने बेटे के साथ मालदीव छुट्टियां मनाने गए थे. कहना गलत नहीं होगा कि दोनों एक साथ काफी एन्जॉय कर रहे हैं.