सैफ अली खान के जिस घर में घुसा था चोर, इतने करोड़ है उसकी कीमत- जानकर उड़ जाएंगे होश
सैफ ने ये सुपर लग्जरी अपार्टमेंट 10 साल पहले खरीदा था. इस घर को बहुत ही सुंदर तरीके से सैफ करीना ने सजाया हुआ है.
अब इस अपार्टमेट की कीमत बहुत बढ़ चुकी है. सैफ और करीना के इस घर में जिम से लेकर 6 टैरेस बालकनी भी हैं.
सैफ के घर में एक जिम, म्यूजिक रूम, 5 बेडरूम और 6 टैरेस बालकनी हैं. करीना जब भी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती हैं तो फैंस को उनके घर की झलक देखने को मिल जाती है.
सैफ और करीना के घर की कीमत की बात करें तो 10,000 स्क्वायर फुट में फैला ये अपार्टमेंट करब 70 करोड़ का है.
जी हां सैफ करीना के घर की कीमत 70 करोड़ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ के घर की कीमत 70,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है. जिस हिसाब से मोटा-मोटा ये 70 करोड़ बैठता है.
सैफ पर इसी घर में हमला हुआ है. 16 जनवरी को उनके घर में चोरी के इरादे से चोर आया था जहां पर जब सैफ ने उसे देख लिया तो हाथापाई के दौरान उसने सैफ पर चाकू से वार किया.
सैफ को उसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनकी सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद सैफ की हालत पहले से बेहतर है.