छोटे बेटे जेह पर करने वाला था अटैक, करीना कपूर ने बताई रात की दिल दहला देने वाली पूरी कहानी
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले को लेकर करीना कपूर खान का भी बयान दर्ज कर लिया है. करीना ने अपने बयान में सिलसिलेवार पूरी घटना का खुलासा किया है.
करीना ने बयान में कहा कि वह रात को करीब 1 बजे घर लौटी थीं. दरअसल करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर और रिया कपूर के साथ बाहर गई थीं और रिया कपूर के ड्राइवर ने करीना को घर पर ड्रॉप किया था.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया था.
करीना कपूर ने बताया कि हमलावर बेहद एग्रेसिव था और वो हमारे छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में मौजूद था.
हमे लगा की हमलावर हमारे बेटे जहांगीर पर हमला करने जा रहा है.
बच्चो को और घर की महिलाओ को बचाने के लिए सैफ ने बीच बचाव करके हमलावर को रोकने की कोशिश की.
महिलाओ ने बीच बचाव किया, सैफ ने रोका तभी आरोपी जहांगीर तक नही पहुंच पाया था.
हाथापाई के दौरान हमलावर ने सैफ पर कई वार किए थे. जब हमलावर सैफ पर हमला कर रहा था तब मेंने मौका देख कर बच्चो और महिलाओ को 12 वी मंजिल पर भेज दिया. हमलावर ने घर में कोई चीज़ नही चुराई. घर की सैफ में गहने जेवर मौजूद थे.
इन सबके बीच बता दें कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी दो दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्तार में नहीं आ पाया है. हालांकि पुलिस ने अब उसकी पहचान कर ली है. वह 11 दिसंबर को ऐसी ही वारदात को अंजाम दे चुका है. उम्मीद है कि पुलिस जल्द उसके गिरेबान तक पहुंच जाएगी.