'जल्दी स्ट्रैचर लेके आओ, मैं सैफ अली खान हूं...' हमले के बाद हॉस्पिटल ऐसे पहुंचे थे एक्टर, ऑटो ड्राइवर ने दी गवाही
सैफ अली खान गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक्टर को अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर ने हाल ही में एबीपी न्यूज से बात की और बताया कि उनकी गर्दन में चोट लगी थी.
ऑटो ड्राइवर ने उस रात की सच्चाई बताते हुए कहा कि, जब वो घर से बाहर आए और ऑटो में बैठे तो उनकी पीठ पर भी चोट थी और खून ज्यादा बह रहा था.
सैफ के ड्राइवर ने कहा कि, जब वो मेरे ऑटो से उतरे तो सब जगह लाल ही लाल दिख रहा था. उनकी टीशर्ट सफेद थी. जिसपर खून ही खून लगा था.
ड्राइवर ने अपने बयान में ये भी बताया कि, वो तीन लोग थे. मैंने उनको ले जाने के लिए पैसे भी नहीं लिए थे. पहले नहीं पता था, लेकिन मुझे बाद में पता चला कि वो सैफ हैं और इतने बड़े सुपरस्टार हैं.
ड्राइवर के मुताबिक सैफ अली खान उस वक्त बिल्कुल भी डरे हुए नहीं थे. वो आराम से ऑटो से उतरे. देखने में तब तो ऐसा लग रहा था कि आपसी मामला हो, वो लोग आपस में इंग्लिश में बात कर रहे थे.
ड्राइवर ने बताया कि, ‘जब वो अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने जाकर कहा कि जल्दी स्ट्रैचर लेके आओ, मैं सैफ अली खान हूं...'
बता दें कि सैफ अली खान पर हमला उनके मुंबई वाले घर पर हुआ था. उस वक्त घर में वो अपने दोनों बेटों और हाउस हेल्प के साथ थे. इस हमले में एक्टर को काफी चोट भी आई है.