सहदेव दिरदो से रानू मंडल और डांसिग अंकल, सोशल मीडिया की वजह से रातों रात स्टार बन गए ये आम लोग
इंटरनेट के जमाने में सोशल मीडिया इतनी पावर फुल हो गई हैं कि सिर्फ एक क्लिक में वो किसी भी किस्मत पलट सकती है. नेटिजंस चाहे तो रातों रात किसी को स्टार बना सकते हैं. तो कई बार किसी को मिटा भी सकते है. हमने बचपन का प्यार गाकर लाइम लाइट में आए सहदेव से लेकर रानू मंडल, डांसिंग अंकल, पाकिस्तानी गर्ल, ऐसे कई उदाहरण देखे हैं. आज हम कुछ ऐसे ही चेहरों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया.
सहदेव दिरदो सोशल मीडिया पर इन दिनों बचपन का प्यार गाना खूब गुनगुनाया जा रहा है. ये गाना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रहने वाले एक छोटे से बच्चे ने अपने स्कूल में गाया, जिसका उसके टीचर ने बना लिया. दो साल पहले बना ये वीडियो इतना हिट हो गया कि रैपर बादशाह भी इस बच्चे साथ एक गाना गाने जा रहे हैं. आज हर कोई सहदेव का नाम जानता है
रानू मंडल सहदेव की तरह ही रानू मंडल का भी वीडियो भी वायरल हुआ था, जब वो रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते हुए गाना गा रही थी. उनकी आवाज लोगों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस वीडियो को खूब लाइक किया. बाद में सिंगर हिमेश रेशमिया ने उनके साथ ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गाया.
डासिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव गोविंदा के पॉपुलर गाने आपके आ जाने से पर डांस करते संजीव श्रीवास्तव को तो आप पहचानते ही होंगे. संजीव शादी के दौरान एक लेडीज़ संगीत में डांस कर रहे थे इसी दौरान किसी ने ये वीडियो बनाया. ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि सभी ने उनको डांसिग अंकल कहना शुरू कर दिया
Gucci मॉम कुछ दिनों पहले छवि गुप्ता नाम की एक लड़की ने अपनी मां का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जहां वो इंटरनेशनल ब्रांड गुच्ची की बेल्ट को लेकर बात कर रही हैं. छवि की मॉम इसकी कीमत को सुनकर बेटी को डांट पिलाती है. ये वीडियो भी लोगों ने खूब पसंद किया.
बाबा का डाबा पिछले साल 80 साल के कांता प्रसाद की वीडियो वायरल हुआ था. जो दिल्ली के मालवीय नगर में पत्नी के साथ ढाबा चला रहे हैं. कोरोना काल में अपनी दिक्कतों के बारे में बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए. नेटिजंस से ये देखा नहीं गया और फिर क्या था. उनके ढाबे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी
रोटी बनाती पाकिस्तानी लड़की कुछ दिनों पहले भी सोशल मीडिया पर रोटी बनाती पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल हुआ. इस लड़की की खूबसूरती को देखकर लोग उसके फैन हो गए.
6 साल की कश्मीरी बच्ची ऑनलाइन क्लास और से मिले ज्यादा होमवर्क को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिकायत करती 6 साल की इस बच्ची को शायद ही कोई भूल पाएंगा.