वो 7 बड़ी बॉलीवुड फिल्में, जिन्होंने दिवाली पर दी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक, लेकिन बुरी तरह हुई फ्लॉप
ब्लू - अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 2009 में दीवाली के मौके पर रिलीज की गई थी. फिल्म में एक्टर के अलावा संजय दत्त, लारा दत्ता, कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स थे. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को 80 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया था. लेकिन जब ये रिलीज हुई तो सिर्फ 38.55 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन कर पाई.
एक्शन रिप्ले - अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की ये फिल्म साल 2010 की दिवाली पर रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का 40 करोड़ और कलेक्शन 29.06 करोड़ ही रहा था.
मिशन कश्मीर - साल 2000 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और संजय दत्त की ये फिल्म भी बड़ी फ्लॉप रही थी. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 22.99 करोड़ रहा था.
सांवरिया - इस लिस्ट में रणबीर कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ का भी नाम शामिल है. ये साल 2007 की दिवाली पर रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 20.92 करोड़ की कमाई की थी.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान - आमिर खान और अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म मानी जाती है. साल 2018 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. 240 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 150 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.
जान-ए-मन - सलमान खान और अक्षय कुमार की ये फिल्म 2006 की दीवाली पर रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन 25.13 करोड़ रहा था और फिल्म का बजट 40 करोड़ का था.
मैं और मिसेज खन्ना - सलमान खान स्टारर ये फिल्म भी साल 2009 में ही दिवाली पर आई थी. लेकिन सलमान का चार्म भी इस फिल्म को नहीं बचा पाया और ये बुरी तरह फ्लॉप रही. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 7.40 करोड़ रहा था.