Rupali Ganguly को पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठे थे Ashwin Verma, जानें फिर कैसे शादी तक पहुंची बात
दरअसल कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने Mashable India को दिए इंटरव्यू में अपनी फिल्मी लव स्टोरी का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अश्विन से पहली बार एक एड शूट में मिले थी.
रुपाली और अश्विन की लव स्टोरी की शुरुआत इसी एड फिल्म से हुई. इस एड शूट में रुपाली ने 60 साल की औरत का किरदार निभाया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि अश्विन ने मुझे जब उस किरदार में देखा था तो कहा था कि आप जैसी लड़की के साथ बूढ़ा होने में मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी. उनका ये कहना मुझे फ्लर्ट लगा था.
हालांकि अश्विन फ्लर्ट नहीं कर रहे थे बल्कि वो सच में रुपाली को अपना दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हुई. काफी वक्त तक वो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे और फिर शादी रचा ली.
रुपाली और अश्विन ने अपनी फैमिली की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की थी. जिसके बारे में उनके सिर्फ कुछ खास दोस्तों को ही पता था.
आज रुपाली और गांगुली की शादी को 11 साल पूरे हो चुके हैं. आज ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसकी तस्वीरें अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि अश्विन के वर्मा एक बिजनेसमैन हैं. जो 19 साल तक अमेरिका के न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष और मुख्य विपणन अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं. फिर 2011 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और इंडिया वापस आ गए.