IMDB Most Popular Indian Films: RRR से KGF 2 तक, सबसे पॉपुलर फिल्मों में साउथ का बजा डंका
इस साल कई फिल्म आईं, कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया तो कई पस्त रह गईं. वहीं जब साल 2022 के खत्म होने और नए साल शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं, तो इस साल की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस साल लोकप्रिय भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीन तमिल, तीन तेलुगु, तीन कन्नड़ फिल्में और एक हिंदी फिल्म ने जगह बनाई है.
इस लिस्ट में एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' ने सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है.
वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' दूसरे पोजिशन पर है. इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार नज़र आए थे.
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने तीसरा पायदान हासिल किया है. इस फिल्म का दर्शकों के बीच काफी क्रेज रहा था.
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' ने चौथे स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है और पांचवे पायदान पर ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा' है.
बतातें चलें कि, इस लिस्ट में टॉप 6 से लेकर टॉप 10 के बीच 'रॉकेट्री', 'सीता रमम', 'चार्ली 777' और 'PS1' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
इन फिल्मों की लिस्ट देखकर कहना गलत नहीं होगा कि 2022 में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से साउथ फिल्मों का राज रहा.