रिलीज होने से पहले ही इन फिल्मों ने कमा लिए थे करोड़ो, 'RRR' से लेकर 'राधे श्याम' तक का नाम है शामिल
आदिपुरुष 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई है. अब मेकर्स को फिल्म के सुपरहिट होने का इंतजार है. फिल्म 500 करोड़ की लागत से बनाई गई है और कहा जा रहा है कि सिर्फ तेलुगू भाषी राज्यों में ही फिल्म की कमाई 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
अल्लु अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' का प्री-रिलीज बिजनेस 144 करोड़ था. सिर्फ तेलुगू भाषी राज्यों में ही फिल्म ने 101.75 करोड़ रुपए कमाए थे.
प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'राधे श्याम' ने अपनी रिलीज से पहले ही 202.80 करोड़ रुपए कमाकर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि फिल्म ने रिलीज के बाद सिर्फ 105 करोड़ रुपए ही कमा सकी.
'बाहुबली 1' की कामयाबी के बाद मेकर्स ने 'बाहुबाली 2' को दर्शकों के सामने पेश किया और फिल्म ने रिलीज से पहले ही 492 करोड़ रुपए कमाकर कमाल कर दिया था. वहीं रिलीज के बाद फिल्म ने 122 करोड़ रुपए कमाए.
एसएस राजमौली की 'आरआरआर' ने न सिर्फ इंडिया बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर अपना जलवा बिखेरा. रामचरण और जूनियर NTR की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 492 करोड़ रुपए कमाकर फिल्म इंडस्ट्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
प्रभास की फिल्म 'साहो' का प्री-रिलीज बिजनेस 270 करोड़ रुपए था और इसमें से अकेले 121.6 करोड़ रुपए की कमाई तेलुगू भाषा से हुई थी. फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर दिखाई दी थीं.