कभी दिन की 35 रुपए थी इस डायरेक्टर की कमाई, आज बड़े स्टार्स के साथ काम कर छाप रहे करोड़ों
रोहित शेट्टी का जन्म 14 मार्च 1974 को मुंबई में ही हुआ था. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था.
रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र में ही बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म ‘फूल और कांटे’ में काम किया था. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने अपना करियर सिर्फ 35 रुपए की सैलरी के साथ शुरू किया था.
खास बात ये थी कि ‘फूल और कांटे’ अजय देवगन की पहली फिल्म थी. यही से रोहित और अजय की दोस्ती भी शुरू हुई, जो आजतक कायम है.
रोहित शेट्टी ने सिर्फ असिस्टेंट डायरेक्टर की जॉब ही नहीं की बल्कि वो कई फिल्मों में अजय देवगन और अक्षय कुमार के बॉडी डबल के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
फिर काफी संघर्षों को सामना करने के बाद रोहित शेट्टी ने डायरेक्शन में कदम रखा. उनका पहली फिल्म साल 2003 में आई 'जमीन' थी. जिसमें अजय देवगन नजर आए थे.
हालांकि फिल्म में अजय देवगन जैसे स्टार होने के बावजूद ये पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा. इसके बाद रोहित ने साल 2006 में फिल्म ‘गोलमाल’ बनाई. जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
रोहित की इस फिल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, शरमन जोशी, परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए और इसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो ना सिर्फ कॉमेडी बल्कि एक्शन फिल्मों के जरिए भी पर्दे पर बवाल काटते हैं. लाइफ स्टाइल एशिया के मुताबिक, रोहित करीब 328 करोड़ रुपये के मालिक हैं.