जब ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में दोबारा शूट हुए थे दीपिका पादुकोण के सीन्स, शाहरुख खान की वजह से लिया गया था फैसला?
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.
ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी को भी खूब सराहा गया था.
फिल्म में दीपिका ने 'मीनम्मा' का किरदार निभाया था. जिसके लिए उन्होंने साउथ एक्सेंट यूज किया था. ये काफी शानदार भी था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके बाद भी दीपिका की चार दिन की शूटिंग को रीशूट किया गया था.
दरअसल इस फिल्म में दीपिका का साउथ एक्सेंट में बात करना था. जो शुरू में एकदम सटीक नहीं है. लेकिन जैसे-जैसे एक्ट्रेस ने शूटिंग शुरू की. उनका एक्सेंट भी परफेक्ट होने लागा.
ऐसे में जब चार दिन की शूटिंग पूरी हो गई तो रोहित शेट्टी ने इस बारे में शाहरुख खान से बात की. जिसके बाद शाहरुख ने भी उन्हें सलाह दी कि ये दोबारा शूट कर लेना चाहिए.
इस बात का खुलासा हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक पॉडकास्ट के दौरान किया था. फिल्ममेकर इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियों में हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान बहुत जल्द ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं. वहीं दीपिका आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई हैं.