Resort Rent: राजस्थान के इस रिसोर्ट में पति का बर्थडे मनाने पहुंचीं रिया कपूर, एक दिन के लिए कर रही हैं इतना पैसा खर्च
एबीपी न्यूज़ | 09 Oct 2021 08:23 AM (IST)
1
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) इन दिनों पति करण बुलानी (Karan Boolani) के साथ राजस्थान में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में रिया ने करण बुलानी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसके लिए उन्होंने एक लग्जरी रिसोर्ट भी बुक कराया था. नीचे की स्लाइड पर डालें एक नजर.
2
इस दौरान रिया और करण बेहद रोमांटिक मूड में नजर आए. दोनों का प्यार देखते ही बन रहा था.
3
रिया करण के बर्थडे को स्पेशल बनाना चाहती थीं और शायद इसलिए ही उन्होंने ये डेस्टिनेशन चुना.
4
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया और करण जिस रिसोर्ट में हैं, उसकी कीमत प्रति दिन 90 हजार रुपये है.
5
करण के बर्थडे पॉइंट को स्पेशल तरीके से डेकोरेट किया गया था.
6
बता दें कि कपल ने इसी साल शादी की थी. इस शादी में कम ही मेहमान शामिल हुए थे.