In Pics: रीवा की राजकुमारी और अभिनेत्री मोहिना कुमारी ने राजपूती पोशाक में मनाई तीज, देखिए नजर ना हटने वाली तस्वीरें
अभिनेत्री मोहिना कुमारी ने बेहद खूबसूरत अंदाज में तीज सेलिब्रेट की है और इसकी तस्वीर शेयर करते हुए सभी को तीज की शुभकामनाए दी हैं. पति के साथ तीज सेलिब्रेशन की मोहिना की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
मोहिना कुमारी ने तीज से मौके पर ये तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मोहिना ने इस दौरान पिंक कलर की राजपूती पोशाक पहनी हुई है जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मोहना राजपूती पोशाक में खिलखिलाती दिखाई दे रही हैं बल्कि शादी के बाद अक्सर ही मोहिना राजपूती रंग में रंगी दिखाई देती हैं.
मोहिना खुद राजघरानी से ताल्लुख रखती हैं और उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश महाराज के साथ शादी.
मोहिना और सुयश की शाही शादी खूब सुर्खियों में रही थी. 2019 में हुई इस शादी में तमाम हाई प्रोफाइल लोगों मे शिरकत की थी.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि मोहिना रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं और उनकी रीयल लाइफ बेहद रॉयल है.
मोहिना ने शादी से कुछ ही समय पहले टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कहा है. इस सीरियल में मोहिना कार्तिक की बहन कीर्ति के किरदार में दिखाई देती थीं.
शादी और उसके बाद मोहिना अक्सर ही अपने लुुक्स को लेकर छाए रहते हैं.
सभी तस्वीरें मोहिना कुमारी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से ली गई हैं.