घूंघट और बिंदी में नजर आएंगे रितेश देशमुख, सुभाष घई की फिल्म में निभाएंगे हीरोइन का किरदार!
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. इस अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिला.
फिल्ममेकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रितेश देशमुख को एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में एक्टर माथे में घूंघट, बिंदी लगाए और आंखों में काजल लगाए नजर आए. सुभाष घई ने कैप्शन में लिखा कि मुक्ता आर्ट्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म में रितेश देशमुख बतौर हीरोइन नजर आएंगे.
फिल्ममेकर के इस पोस्ट के बाद दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं कई नेटीजंस ने कहा कि एक्टर का ये लुक 2006 में आई फिल्म अपना सपना मनी मनी का है.
ये तस्वीर उसी फिल्म की है. इस फिल्म में रितेश ने ने ठग का किरदार निभाया था और लड़की का वेश धारण किया था. अपना सपना मनी मनी में रितेश देशमुख के अलावा सुनील शेट्टी, श्रेयस तलपडे समेत कई सेलेब्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी
अब फिल्ममेकर के इस पोस्ट ने जनता के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. हालांकि उन्होंने फिल्म का टाइटल और स्टोरी लाइन को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है.
बात करें रितेश देशमुख की तो उन्हें आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर हाउसफुल 5 में देखा गया था. इसके पहले उन्होंने रेड 2 में अजय देवगन के साथ काम किया.
सुभाष घई की आखिरी फिल्म 36 फॉर्महाउस थी जिसे उन्होंने 2022 में रिलीज किया. इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई. लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनके इस अनाउंसमेंट से फैंस के बीच ज़बरदस्त उत्साह है