Rishi-Neetu Kapoor Film: रियल ही नहीं रील लाइफ में भी खूब जमी ऋषि और नीतू कपूर की जोड़ी, इन फिल्मों में दिखे थे साथ
Rishi Kapoor Neetu Kapoor Films Together: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर आज भले ही हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पर्दे पर ढ़ेरों अलग-अलग किरदारों को जिया है, जिसके जरिए लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. बॉलीवुड में उनकी पहचान रोमांटिक एक्टर के रूप में बनी थी. कई अभिनेत्रियों संग उन्होंने काम किया, लेकिन सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी नीतू कपूर संग पसंद की गई, जो बाद में रियल लाइफ में भी हिट साबित हुई. आज बताते हैं आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में जिसमें दोनों पति पत्नी साथ नजर आए थे..
दो दूनी चार- यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. इसमें एक्टर ऋषि कपूर ने एक टीचर का किरदार निभाया था, जो पैसों की दिक्कत के बावजूद अपनी पत्नी और बच्चों को खुश रखने की पूरी कोशिश करता है.
अनजाने में- इस फिल्म में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इसे समीर गांगुली ने निर्देशित किया था.
कभी कभी- कहा जाता है कि इसी फिल्म के जरिए ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बीच का प्यार परवान चढ़ा था. इसी फिल्म के बाद कई और फिल्मों में दोनों के बीच नजदीकियां देखने मिली थीं.
लव आज कल- इस फिल्म के जरिए नीतू कपूर ने शादी के 26 साल बाद वापसी की थी. फिल्म में ऋषि कपूर ने वीर सिंह का किरदार निभाया था. वहीं नीतू कैमियो रोल में दिखी थीं.
बेशरम- साल 2013 में आई फिल्म में ऋषि कपूर ने इंस्पेक्टर चुलबुल चौटाला की भूमिका निभाई थी. वहीं नीतू कपूर ने उनकी पत्नी हेड कांस्टेबल बुलबुल चौटाला की भूमिका निभाई थी. खास बात यह है कि फिल्म में इनके बेटे रणबीर कपूर ने भी अपने माता पिता के साथ काम किया है.