बेहद ही आलीशान है रिद्धिमा कपूर का घर, अंदर से आती है 7-स्टार होटल जैसी वाइब
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Sep 2025 03:07 PM (IST)
1
फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर किया है. जहां फराह रिद्धिमा कपूर साहनी के दिल्ली वाले बंगले में गई थी.
2
जहां रिद्धिमा कपूर ने फराह का वेलकम फूलों की माला पहना कर किया.
3
बंगले के इंटीरियर की बात करें तो रिद्धिमा का बंगला बेहद ही आलीशान था, लाइट कलर की दीवार और पेंटिंग से उन्होनें घर को डेकोरेट किया था.
4
यह रिद्धिमा कपूर का डाइनिंग एरिया है, जो की काफी स्टाइलिश हैं.
5
इसके बाद रिद्धिमा ने सिटिंग एरिया भी दिखाया, जो कि बेहद शानदार था.
6
यह रिद्धिमा के बंगले का लाउंज एरिया है, जहाँ वो अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करतीं हैं.
7
रिद्धिमा के किचन की बात करें तो, उनका किचन एरिया भी काफी मॉडर्न था.