ऋचा चड्ढा-जान्हवी से लेकर आलिया भट्ट तक... विवादित बयानों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं ये एक्ट्रेसेज़
हाल ही मां बनीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर अपने जनरल नॉलेज को लेकर ट्रोल होती रही हैं, इसके अलावा एक बार आलिया ने यह कहकर हलचल मचा दी कि 'अगर मैं पसंद नहीं हूं तो मुझे मत देखो' ब्रह्मास्त्र रिलीज से ठीक पहले आलिया का ये बयान नेटिज़न्स पसंद नहीं आया था.
'पुष्पा' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को हाल में ट्रोल के निशाने पर आ गई थीं, एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने ऋषभ शेट्टी की 'कांटारा' नहीं देखी है, इसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को भारतीय संस्कृति की याद दिला दी.
बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक ट्वीट के जवाब में चीन और भारत के बीच 2020 में हुई झड़प की याद दिलाई थी. इसको लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में, जान्हवी कपूर ने बयान दिया था जिसमें लिखा था, 'मुझे फेम की जरूरत नहीं है, मैं पहले से ही फेमस हूं!' इसपर यूजर्स ने उन्हें घमंडी कहकर ट्रोल किया था.
कंगना रनौत को अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है, उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा 'एक महिला क्या पहनती है क्या नहीं यह पूरी तरह से उनका बिजनेस है.' नेटिज़ेंस ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था.
अनन्या पांडे को उनके 'स्ट्रगल' वाले बयान के लिए खूब ट्रोल किया गया था. करण जौहर के कॉफी विद करण शो में भी अनन्या के दिए कई बयान ट्रोलिंग की वजह बने थे.