Rhea Kapoor: पिंक बिकिनी में पूल में मस्ती करती दिखी रिया कपूर, पति करण को लेकर दिया ये मजेदार कैप्शन
रिया कपूर ने शनिवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया, जिसमें वह मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए एक स्विमिंग पूल के अंदर पोज देती नजर आ रही हैं.
तस्वीरों के लिए रिया के कैप्शन को करीब से देखने पर पता चला कि स्टाइलिस्ट और फिल्म निर्माता के ह्यूमर का अंदाजा लगाया जा सकता है.
रिया ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया 'अनिच्छुक इंस्टा पति'. रिया ने कहा तस्वीरों में, उन्होंने 'एडिटिंग को न्यूनतम रखा था.'
इंस्टाग्राम पोस्ट में रिया ने लिखा मैंने एडिटिंग को न्यूनतम रखा है क्योंकि मैंने बड़ा होने और अपने आप को स्वीकारने का फैसला किया है. मैं पास्ता खाती हूं और झूठ नहीं बोल सकती.
उन्होंने जो दो वेकेशन पिक्स शेयर की उनमें से एक में रिया पूल में खड़ी नजर आ रही हैं.
वहीं दूसरी फोटो में वह पीछे की ओर तैरती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में रिया को गुलाबी रंग का स्विमसूट पहना हुआ है.
अभिनेता और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता सहित कई हस्तियों ने तस्वीरें साझा करने के लिए रिया की सराहना की.
मसाबा ने पोस्ट पर कमेंट किया, ब्यूटी ऑन बीच ड्यूटी. अभिनेता भूमि पेडनेकर और अथिया शेट्टी ने भी रिया के लुक की सराहना की, और उनके पोस्ट पर इमोजी छोड़े.