Sonam Kapoor Latest Photos: पेरिस में पति आनंद के साथ कोजी होती नजर आईं प्रेग्नेंट सोनम कपूर
सोनम कपूर इस वक्त खूब एंज्वॉय कर रही हैं. बेबीमून पीरियड के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन का सफर जारी है. पेरिस में पति आनंद आहूजा के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आई हैं.
सोनम और आनंद को रिया कपूर और उनके पति करण भी कंपनी दे रहे हैं. रिया ने अपने इंस्टा अकाउंट से पेरिस की कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.
इस वक्त सोनम प्रेग्नेंट हैं और उनके पति आनंद उनका ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पेरिस के सफर में भी सोनम लैविश लंच का आनंद उठाती नजर आई हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए रिया ने लिखा है, ‘’Butter and love, the perfect birthday present for any pregnant lady! Paris with the fam!’’
सोनम को फैशन आइकन कहा जाता है.प्रेग्नेंंट होने के बावजूद भी वह अपने फैशन सेंस से फैंस को हैरान कर रही हैं. साथ ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.
दुनियाभर के कपल्स के बीच पेरिस बहुत ही पॉपुलर टूरिस्टl डेस्टिनेशन है. कई बॉलीवुड हस्तियां भी इनमें शामिल हैं. यह वाकई में बेहद खूबसूरत शहर है.