In Pics: एक दूजे के हुए Rhea Kapoor और Karan Boolani, देखें शादी के बाद उनकी पहली झलक
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने शनिवार को उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी से शादी कर ली. यह शादी जुहू में उनके पिता अनिल कपूर के बंगले में हुई थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों को पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया. नीचे की स्लाइड में देखें इस कपल की खास झलक.
कपल की पहली तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि रिया और करण एक कार की पिछली सीट पर बैठे थे, जबकि उनकी बहन करिश्मा बुलानी आगे बैठी थीं.
कोविड-19 की वजह से रिया और करण की शादी में बहुत कम मेहमान ही शामिल हो सके.
रिया रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने सफेद रंग का फेस मास्क पहना था.
शादी के बाद अनिल कपूर ने अपने घर के बाहर जमा फोटोग्राफरों को मिठाइयां बांटी. शादी में सोनम कपूर और आनंद आहूजा भी शामिल हुए.
शादी में रिया के चाचा संजय कपूर और चाची माहीप कपूर, कजिन शनाया कपूर और खुशी कपूर, दोस्त मसाबा गुप्ता, ताऊ बोनी कपूर सहित कई करीबी शामिल हुए थे.