रेड ड्रेस में बिजली गिराती नजर आईं Rhea Chakraborty, दिलकश अंदाज में Anusha Dandekar ने किया सभी को हैरान
बॉलीवुड एक्टर आशीष चौधरी (Ashish Chowdhry) ने 27 जनवरी 2023 को अपनी पत्नी समिता बंगार्गी चौधरी के साथ अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. कपल ने अपने दोस्तों के लिए पार्टी भी होस्ट की. इस दौरान रिया चक्रवर्ती अपनी फ्रेंड अनुष्का के साथ एनवर्सरी बैश में पहुंची थीं.
दोनों बेस्टीज ने जमकर कैमरे के लिए पोज दिए. इस दौरान दोनों हसीनाएं काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
रिया और अनुष्का पार्टी में शॉर्ट ड्रेसेस पहनकर पहुंची थीं और इनमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
रिया ने वी नेक शेप में फुल स्लीव्स के साथ रेड ड्रैस कैरी की थी. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअपर किया था और अपने हेयर्स को खुला छोड़ा था. रिया ने ब्लैक हिल्स पर ब्लैक पर्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
वहीं अनुषा दांडेकर ने पार्टी के लिए ग्रीन शेड में शॉर्ट शिमरी ड्रेस कैरी की थी. अनुष्का ने भी मिनिमल मेकअप किया हुआ था और अपने बालों को खुला छोड़ा था. मैचिंग हिल्स के साथ अनुष्का काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
दोनों हसीनाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी अदाओं पर दीवाने हो रहे हैं.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की वजह से सुर्खियों में छाई रही थीं. सुशांत की फैमिली ने एक्टर की आत्महत्या का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को ठहराया था. जिसके चलते रिया को जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि रिया बाद में रिहा हो गई थीं. हाल हीं सुशांत की 37वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर को याद करने को लेकर रिया लाइमलाइमट में आ गई थीं.
रिया चक्रवर्ती ‘जलेबी’, ‘सोनाली केबल’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जल्द ही वह ‘गैसलाइट’ में नजर आएंगी.
अनुषा मशहूर मॉडल शिबानी दांडेकर की बहन और फरहान अख्तर की साली हैं. अनुषा टीवी अभिनेता करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं. दरअसल, दोनों कई साल तक रिश्ते में रहे और फिर अलग हो गए. बाद में अनुषा ने करण पर धोखा देने का आरोप लगाया था.
अनुषा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 2003 में उन्होंने 'मुंबई मैटिनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद 'विरुद्ध', 'एंथनी कौन है?', 'हैलो', 'सिटी ऑफ गोल्ड', 'देल्ही बेली' और 'भावेश जोशी' आदि फिल्मों में नजर आईं.