Calm Down सिंगर Rema पहुंचे मुंबई, अनंत अंबानी की शादी में एक गाना गाने के लिए लेंगे 25 करोड़
12 जुलाई को वर्ल्ड फेमस सॉन्ग बेबी कॉम डाउन के नाईजीरियन सिंगर रेमा भारत पहुंच चुके हैं. रेमा को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना पर स्पॉट किया गया है.
रेमा शानदार लुक में भारत पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की बेल-बॉटम पैंट पर ब्लैक लेदर जैकेट कैरी की है.
इसके साथ ही उन्होंने सिर पर ब्लैक कलर का मफलर और आंखों पर काला चश्मा भी पहना था. रेमा अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो रेमा अंबानी के घर शादी में परफॉर्मेंस के लिए एक गाने के 25 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
खबर है कि वह अपना वायरल ट्रैक गाने वाले हैं. रेमा ने खुद भी अपने भारत आने का वीडियो शेयर किया है और भारत का तिरंगा झंडा इमोजी भी पोस्ट की.
रेमा मशहूर गाने काम डाउन से ही दुनियाभर में मशहूर हुए हैं. इसके अलावा चार्म, 44. जिंजर मी जैसे गाने उनकी हिट लिस्ट में शामिल हैं.
इससे पहले अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में रिहाना, कैटी पेरी और जस्टिन बीबर ने भी शामिल हुए थे, जिनको करोड़ों रुपये दिए गए हैं.