Bollywood Kisse: जब अमिताभ के साथ वक्त बिताने के लिए रेखा बदलवाना चाहती थीं अपनी शिफ्ट, जानिए दिलचस्प किस्सा
रेखा की अमिताभ बच्चन से मुलाकात फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर हुई थी और पहली मुलाकात में ही वो एक्टर पर दिल हार बैठी थी. लेकिन उस वक्त अमिताभ बच्चन जया भादुड़ी से शादी कर चुके थे.
लेकिन कहते है ना प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता. दोनों ने एकसाथ कई हिट फिल्मों में काम किया और शूटिंग के दौरान उनका प्यार एक-दूसरे के लिए बढ़ता गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ और रेखा सीक्रेट रिलेशनशिप में थे. जो एक दोस्त के बंगले में मिला थे. वहीं खबरों के अनुसार एक्टर रंजीत रेखा को बतौर डायरेक्टर अपनी डेब्यू फिल्म ‘कारनामा’ में कास्ट करना चाहते थे.
लेकिन तब एक्ट्रेस दूसरी फिल्मों में काफी बिजी थी. इस बात करते हुए रंजीत ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में रेखा की लव को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया था.
रंजीत ने बताया था कि, “एक दिन रेखा ने मुझे कॉल किया और रिक्वेस्ट की कि, अगर मैं अपनी शिफ्ट सुबह रख लूं, क्योंकि वो अमिताभ बच्चन के साथ अपनी शामें बिताना चाहती थीं.”
हालांकि जैसे ही दोनों के अफेयर की खबर बॉलीवुड में फैलने लगी तो रेखा और अमिताभ ने एकसाथ काम करना बंद कर दिया. दोनों को आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ देखा गया था.