रेखा Vs ऐश्वर्या: जानिए किस 'उमराव जान' से जीता था दिल? किसकी चमक रह गई फीकी
साल 1981 में आई फिल्म ‘उमराव जान’ उस समय की बहुत मशहूर फिल्म थी. इसे मुजफ्फर अली ने बनाया था और ये कहानी उर्दू लेखक मिर्ज़ा हादी रुसवा की किताब ‘उमराव जान अदा’ से ली गई थी.
बता दे, फिल्म में रेखा ने उमराव जान का रोल किया था. उनकी एक्टिंग, गाने और इमोशन्स लोगों को बहुत पसंद आए थे.
करीब 50 लाख रुपये में बनी ये फिल्म लगभग 85 से 90 लाख रुपये तक कमाई करने में कामयाब रही थी. वहीं रेखा को इस रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
25 साल बाद, 2006 में डायरेक्टर जेपी दत्ता ने फिर से यही कहानी फिल्म ‘उमराव जान’ के रूप में बनाई. इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन ने उमराव जान का रोल निभाया. फिल्म में अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी और शबाना आजमी भी थे.
करीब 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 19 करोड़ रुपये ही कमा पाई. शानदार सेट, खूबसूरत कपड़े और ऐश्वर्या की खूबसूरती के बावजूद फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई.
बजट और कमाई के हिसाब से देखा जाए तो रेखा की ‘उमराव जान’ साफ तौर पर आगे रही. फिल्म ने अपने इमोशन्स और खूबसूरती से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया.
वहीं ऐश्वर्या राय की ‘उमराव जान में ग्लैमर और शान तो था, लेकिन वह रेखा की फिल्म जैसी सक्सेज और पहचान नहीं पा सकी.