Ikkis Screening: 'इक्कीस' के पोस्टर पर धर्मेंद्र को देख रेखा को याद आए धर्मेंद्र, हाथ जोड़कर ही-मैन को दी श्रद्धांजलि
दरख्शां मुमताज़ | 29 Dec 2025 10:27 PM (IST)
1
बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस रेखा 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस हरे रंग की सिल्क साड़ी पहने नजर आईं.
2
कई फोटोज में रेखा धर्मेंद्र की तस्वीर को प्यार से निहारती नजर आईं तो कभी छूकर उनकी मौजूदगी को महसूस करती दिखीं.
3
'इक्कीस' की स्क्रीनिंग के दौरान दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र का बड़ा-सा पोस्टर लगाया गया था. इसे देखकर रेखा इमोशनल हो गई हैं.
4
रेखा ने धर्मेंद्र के पोस्टर के साथ पैपराजी को जमकर पोज दिए. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि भी दी.
5
रेखा धर्मेंद्र के पोस्टर के आगे हाथ जोड़े नजर आईं. उन्होंने झुककर ही-मैन को श्रद्धांजलि अर्पित की.
6
बता दें कि रेखा ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है. इनमें 'गजब', 'कर्तव्य', 'राम बलराम' और 'कीमत' जैसी फिल्में शामिल हैं.